तुम्हारी मासूम सी मुस्कुराहट
 जो तुम्हें मेरे करीब लायी थी
 कभी इन्हें खोना नहीं
 वरना ये मेरे दिल में दर्द पहुँचायेगी.
तुम्हारे लबों से निकले शब्द
 जो कभी मुझे इस दुनिया से दूर ले जाते
 तो कभी मुझे मेरे वजूद से मिलवाते
 और हाँ! एक पल तो इन शब्दों ने मुझसे
 मेरा दिल ही छीन लिया था.
तुम्हारी गहरी भूरी आँखें
 जिन्हें देखते ही उनमें बस जाने को जी करता है
 क्योंकि वो बताती हैं कि उनमें मेरे लिये कितना प्यार है.
बस ये चंद बातें तुम्हारी
 ये हर रात मुझे अहसास दिलाती हैं कि
 मुझे प्यार है तुमसे.
English Translation
 Your innocent smile 
  Who brought you close to me 
  Sometimes they do not lose 
  Otherwise this will cause pain in my heart.  
 Word out of your lips
 Sometimes I take that away from this world
 So sometimes my exist Milwate
 And yes! These words to me one moment
 My heart was snatched. 
 Your deep brown eyes
 Who is seeing them live just to go
 Because he tells them how much love for me. 
 Just a few things you
 It makes me realize that every night
 I love you. 
 
 
 
No comments:
Post a Comment